Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Students Organizations Warn of Chakka Jam on Dec 30 to Support BPSC Candidates

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में संगठनों का चक्का जाम 30 को

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को छात्र संगठनों ने चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। आइसा और आरवाईए ने बीपीएससी की 70वीं पीटी की दोबारा परीक्षा समेत पांच मांगें रखी हैं। यदि सरकार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 28 Dec 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को छात्र संगठनों ने चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। छात्र–युवा संगठन (आइसा) और आरवाईए ने बीपीएससी की 70वीं पीटी की दोबारा परीक्षा समेत पांच मांगें रखी हैं। संगठन के कहा है कि यदि सरकार ने रविवार तक पीटी परीक्षा रद्द कर नई तारीखों का ऐलान नहीं किया तो 30 दिसंबर को पूरे बिहार का चक्का जाम होगा। सड़क और रेलमार्ग को भी जाम किया जाएगा। आइसा-आरवाईए की बिहार इकाइयों ने कहा कि 70वीं पीटी पटना समेत बिहार के अनेक केंद्रों पर पेपर लीक व आपत्तिजनक अनियमितताओं के साथ सम्पन्न हुई। इसको लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाई गईं। आरोप लगाया है कि बिहार इस वक्त शिक्षा और परीक्षा माफियाओं की गिरफ्त में है। सरकार पेपर लीक पर रोक लगाए और इनके लिए सख्त कानून बनाए। छात्र संगठनों ने आरोप लगाते कहा कि मुजफ्फरपुर केंद्र पर परीक्षा देने वाले पटना जिले के पालीगंज के सोनू कुमार ने इस तनाव में अपनी जान दे दी। यह आत्महत्या नहीं सांस्थानिक हत्या है। चक्का जाम की पूर्व संध्या पर 29 दिसंबर को पूरे बिहार में नौजवानों के बीच मोमबत्ती जलाकर सोनू कुमार को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें