कांग्रेस कार्यालय पर हमला कायरतापूर्ण कृत्य : गगन
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन और महासचिव अरुण कुमार ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर हमले की निंदा की। उन्होंने इसे कायरतापूर्ण करार दिया और कहा कि यह बिहार की राजनीति में एक काला दिन है।...

प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन और प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं के हमले की तीखी भर्त्सना की और इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया है। शुक्रवार को जारी बयान में राजद नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री को लेकर जिस किसी ने भी अशिष्ट भाषा का इस्तेमाल किया है। निश्चित रूप से उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। राजद हमेशा से राजनीति में भाषा और व्यवहार की मर्यादा बनाए रखने का हिमायती रहा है। मगर आज बिहार सरकार के मंत्रियों के नेतृत्व में जिस प्रकार एक राजनीतिक दल के कार्यालय पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया और कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा गया, उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम है।
इतिहास में इसे काला दिन के रूप में याद किया जाएगा। वोटर अधिकार यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। बिहार की जनता ऐसे कुकृत्यों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसकी भारी कीमत भाजपा को चुकानी पड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




