प्रदूषण नियंत्रण कार्य को प्रभावी बनाएं : डॉ. सुनील
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की समीक्षा करते हुए मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने प्रदूषण नियंत्रण कार्य को और प्रभावी बनाने की दिशा में निर्देश दिए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए नए उपायों की...

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बुधवार को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पर्षद की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए प्रदूषण नियंत्रण कार्य को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए नए और प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में पर्षद के अध्यक्ष डॉ. डीके शुक्ला ने कहा कि पर्षद का गठन नवंबर 1974 में हुआ था और यह अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे करने जा रहा है। पर्षद् की ओर से निरंतर गंगा और उसकी सहायक नदियों के जल के नमूने लेकर उनकी गुणवत्ता की नियमित जांच की जाती है। राज्य के 23 जिलों में 35 अनवरत परिवेशीय वायु गुणवत्ता प्रबोधन केन्द्र संचालित हैं, जो वायु की गुणवत्ता पर नजर रखते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।