मनोज गया जी तो उपेंद्र बी-सैप-1 के एएसपी बने
बिहार पुलिस सेवा के 55 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें कई नए पदस्थापनों की घोषणा भी की गई है। गृह विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। मनोज कुमार को गया का एएसपी, दिनेश कुमार...

बिहार पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 55 पदाधिकारियों का तबादला करते हुए नई जिम्मेवारी सौंपी गयी है। इनमें पदस्थापन के प्रतीक्षा में रहे पदाधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। शुक्रवार को गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी। विभाग के अनुसार, मनोज कुमार को गया जी का अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी), उपेंद्र कुमार यादव को बी-सैप-1 में एएसपी, तनवीर अहमद को आतंकवाद निरोधक दस्ता में एएसपी, अनवर जावेद अंसारी को एसीडीआरएफ में एएसपी, उमेश्वर चौधरी को रेल, जमालपुर में एएसपी, आलोक कुमार सिंह को सीआईडी, पटना में एएसपी, संजय कुमार झा को सीवान में एएसपी, दिनेश कुमार पांडेय को एसटीएफ में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), भास्कर रंजन को रेल, पटना में डीएसपी, सुनील कुमार को मोतिहारी में मुख्यालय डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है।
गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, इमरान परवेज सीआईडी, पटना में मद्य निषेध का डीएसपी, विप्लव कुमार को निगरानी ब्यूरो में डीएसपी, आदित्य कुमार को बांका में मुख्यालय डीएसपी, नीशु मल्लिक को नवादा में मुख्यालय डीएसपी, पूनम कुमारी को सीआईडी में डीएसपी, सुधीर कुमार को गया जी का यातायात डीएसपी, ज्योति कुमारी को बी-सैप 11, जमुई में डीएसपी बनाया गया है। इसी तरह राकेश कुमार रंजन को मुंगेर में साइबर क्राइम का डीएसपी, नीलाभ कृष्ण को सीआईडी, पटना में मद्य निषेध का डीएसपी, महेश चौधरी को मुजफ्फरपुर में डीएसपी, यातायात, बिपिन बिहारी को दरभंगा में साइबर क्राइम का डीएसपी, प्रकाश कुमार को दरभंगा में यातायात डीएसपी, शिवशंकर कुमार को बी-सैप 13, दरभंगा में डीएसपी, रविंद्र मोहन प्रसाद को बेतिया में मुख्यालय डीएसपी, अशोक कुमार को मुजफ्फरपुर में मुख्यालय डीएसपी का जिम्मा सौंपा गया है। पंकज कुमार मिश्रा को सीआईडी के मद्य निषेध का डीएसपी, विमलेंदु कुमार गुलशन को बी-सैप 13, दरभंगा में डीएसपी, अफाक अख्तर अंसारी को आरा स्थित अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस का डीएसपी, धीरज कुमार को शेखपुरा का मुख्यालय डीएसपी, सत्यकाम को सीआईडी, पटना में डीएसपी, आलोक कुमार को पूर्णिया में डीएसपी (रक्षित), सुबोध कुमार को बरौनी रेल डीएसपी, ओम प्रकाश को सहरसा का डीएसपी (रक्षित), कुमारी किरण पासवान को बी-सैप 5 में डीएसपी, प्रीतम कुमार को एसटीएफ में डीएसपी, नेहा कुमारी को सीआईडी, पटना में डीएसपी बनाया गया है। वहीं, ज्योति कश्यप को भागलपुर में मुख्यालय डीएसपी-1, सोनल कुमारी को डेहरी में बी-सैप 2 में डीएसपी, कुमारी दुर्गा शक्ति को विशेष शाखा, पटना में डीएसपी, चंद्रभूषण को सारण में डीएसपी, साइबर क्राइम, सीमा देवी को बी-सैप 4, डुमरांव में डीएसपी, राहुल कुमार को सीआईडी, पटना में मद्य निषेध का डीएसपी, ईशा गुप्ता को आतंकवाद निरोधक दस्ता, पटना में डीएसपी, मनीषा बेबी को औरंगाबाद में मुख्यालय डीएसपी-2, इश्तेखार अहमद अंसारी को सीआईडी, पटना में मद्य निषेध का डीएसपी, प्रकाश को आतंकवाद निरोध दस्ता, पटना में डीएसपी, अशोक कुमार मेहता को सीआईडी में डीएसपी, निखिल कुमार को बेगूसराय में मुख्यालय डीएसपी, पवन कुमार को वैशाली में डीएसपी (रक्षित), रामानंद मंडल को सुपौल में डीएसपी (रक्षित), राजन प्रसाद सिंह को आर्थिक अपराध इकाई, पटना में डीएसपी, विजय महतो को डेहरी स्थित बी-सैप में डीएसपी, धर्मेंद्र कुमार को जहानाबाद में डीएसपी (रक्षित) और सुरेश प्रसाद सिंह को कटिहार स्थित बी-सैप 7 में डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




