सिपाही बहाली में बिहार की महिलाओं को ही आरक्षण
बिहार पुलिस में 19838 सिपाही और 4361 चालक सिपाही की बहाली में बिहार की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को 35% आरक्षण मिलेगा। केंद्रीय चयन पर्षद ने यह सूचना जारी की है। लिखित परीक्षा जुलाई और अगस्त में हो...

बिहार पुलिस में 19838 सिपाही और 4361 चालक सिपाही की चल रही बहाली में भी शत-प्रतिशत बिहार की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही आरक्षण मिलेगा। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सार्वजनिक सूचना जारी कर अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी दी है। पर्षद ने कहा है कि प्रकाशित विज्ञापनों के साथ ही जिन विज्ञापनों में परीक्षाफल प्रकाशित किया जाना शेष है, ऐसे सभी मामलों में बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग का संकल्प तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) वर्तमान में 19838 सिपाही और 4361 चालक सिपाही की बहाली प्रक्रिया में जुटा है। इनमें 19838 सिपाहियों की बहाली की लिखित परीक्षा जुलाई और अगस्त में संपन्न हो चुकी है, जबकि इसके दूसरे चरण की शारीरिक जांच परीक्षा दिसंबर में संभावित है।
इसी तरह, 4361 चालक सिपाही के पदों को लेकर विज्ञापन प्रकाशित कर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जा चुके हैं। इसकी लिखित परीक्षा दिसंबर में ही संभावित है। गौरतलब है कि बिहार सरकार ने विगत नौ जुलाई को संकल्प जारी कर निर्णय लिया है कि राज्य की सभी सरकारी सेवाओं और संवर्गों के सभी स्तर के पदों पर सीधी नियुक्तियों में शत-प्रतिशत राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




