भाजपा नेताओं ने सुनी पीएम के मन की बात
बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और अन्य नेताओं ने सुना। यादव ने महाकुंभ के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह एकता का...

बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम 'मन की बात' को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने बैठकर सुना। मन की बात सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इलाहाबाद के संगम तट पर लगने वाले महाकुंभ के जरिये देश मे अनेकता में एकता की बात कहते हुए एकजुट रहने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं। जब हम कुंभ में भाग लें तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें। कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है। इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है। विधानसभा अध्यक्ष ने बिहार के लोगों से भी महाकुंभ में जाने की अपील की। पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, प्रवीण राय पटेल, रीता शर्मा, राजीव रंजन, संजय चंद्रवंशी, मनोज सिंह, अमरेन्द्र शांडिल्य, ओम प्रकाश भुवन सहित अन्य नेताओं ने भी पीएम के मन की बात को सुना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।