Bihar Leaders Express Anger Over Panchayati Raj and Rural Development Officials मुखिया प्रतिनिधियों में अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Leaders Express Anger Over Panchayati Raj and Rural Development Officials

मुखिया प्रतिनिधियों में अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी

बिहार के मुखिया प्रतिनिधियों ने पंचायती और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चुनाव से पहले समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो मंत्रियों के क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 30 Sep 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
मुखिया प्रतिनिधियों में अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी

राज्य के मुखिया प्रतिनिधियों का पंचायती और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई। मंगलवार को राजधानी पटना में बैठक कर सरकार को चेतावनी दी कि चुनाव के पहले समस्या का समाधान नहीं किया तो मंत्रियों के क्षेत्र में विरोध दर्ज कराया जाएगा। बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने मुख्यमंत्री सकारात्मक निर्णय लेते हैं, लेकिन पंचायती राज विभाग और ग्रामीण विकास के अधिकारी उसमें अड़ंगा डाल रहे हैं। पंचायत सरकार भवन और विवाह भवन का लक्ष्य भी घटा दिया गया है। मनरेगा में 10 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति और भुगतान अधिकार अभी तक नहीं दिया गया है।

बैठक में विनय भूषण, संजय सिंह हरेंद्र यादव, राजीव सिंह, कौशल महतो और बिहारी सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।