Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Government Appoints 11 IAS Officers to New Roles

गरिमा पालीगंज तो कृतिका पकड़ीदयाल की एसडीओ बनीं

बिहार सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें से 7 को अनुमंडल पदाधिकारी और 4 को विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है। गरिमा लोहिया और कृतिका मिश्रा को नए एसडीओ के रूप में नियुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 18 Aug 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
गरिमा पालीगंज तो कृतिका पकड़ीदयाल की एसडीओ बनीं

बिहार सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें 7 अधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) बनाया गया है, जबकि चार को विभिन्न विभागों में विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) बनाया गया है। सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, गरिमा लोहिया को पालीगंज और कृतिका मिश्रा को पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल का नया अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं, तुषार कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी, अनिरुद्ध पांडेय को रोहतास के मोहनियां, आकांक्षा आनंद को कटिहार के बारसोई, प्रद्युम्न सिंह यादव को खगड़िया के गोगरी और रोहित कर्दम को शेखपुरा का एसडीओ बनाया गया है। ये सभी पदाधिकारी 2023 बैच के आईएएस हैं।

इन अधिकारियों ने व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण चरण-2 की समाप्ति पर 25 जुलाई को अकादमी से विरमित होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान दिया था और पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। वहीं, 2020 बैच की चंद्रिमा अत्री को पूर्णिया के उप विकास आयुक्त पद से स्थानांतरित कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी बनाया गया है। 2023 बैच की अंजली शर्मा को समाज कल्याण विभाग में ओएसडी, शिप्रा विजय कुमार चौधरी को शिक्षा विभाग में ओएसडी तथा नेहा कुमारी को स्वास्थ्य विभाग में ओएसडी नियुक्त किया गया है।