बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और पलायन: एजाज
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या पलायन और बेरोजगारी है। चार करोड़ से ज्यादा लोग रोजगार की तलाश में बिहार छोड़ चुके हैं। एनडीए सरकार पर जुमलेबाजी का आरोप लगाया गया है, और...

प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या पलायन और बेरोजगारी है। रविवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि रोजी-रोटी और जीविकोपार्जन के लिए चार करोड़ से ऊपर लोग बिहार से पलायन कर गए हैं। नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने के नाम पर एनडीए सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। डबल इंजन सरकार ने जो अब तक घोषणाएं की हैं, वह जमीन पर नहीं उतरी हैं। लाठी तंत्र के सहारे नौजवानों की आवाज को दबाया जा रहा है। 20 वर्षों से बिहार में एनडीए सरकार है, लेकिन कोई उद्योग नहीं लग सका।
प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर चोरी हो रही है। बिहार के लोग बदलाव और परिवर्तन चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




