राजद इस बार युवाओं पर दांव आजमाएगा
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने युवाओं को साधने की रणनीति बनाई है। राजद ने युवा नेताओं को तरजीह देते हुए टिकट वितरण में बदलाव किया है। पार्टी ने युवा राजद प्रकोष्ठ के तहत कई...

बिहार में युवाओं की आबादी लगभग 58 फीसदी है। विधानसभा चुनाव में इन युवाओं को साधने में सभी राजनीतिक दल जुटे हैं। राजद ने भी युवाओं को अपने पाले में करने के लिए विशेष रणनीति बनाई है। पार्टी इस बार टिकट वितरण में युवाओं को तरजीह देगी। इसके लिए कई उम्रदराज नेताओं का टिकट काटकर युवाओं को मौका देने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, यह संभव है कि वरिष्ठ नेताओं के किसी करीबी को ही चुनावी मैदान में उतारा जाये। पार्टी नेताओं के अनुसार दल में जबसे लालू प्रसाद के बदले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का प्रभाव बढ़ा है, युवाओं को अधिक तवज्जो मिलने लगा है।
पार्टी के हर फोरम में युवाओं की टोली दिखती है। तेजस्वी के सिपहसलार से लेकर विपक्षी नेताओं को जोरदार तरीके से जवाब देने में पार्टी के युवा प्रवक्ताओं का ब्रिगेड है। उसी को आगे बढ़ाते हुए पार्टी ने इस बार युवा चेहरे पर दांव आजमाने का निर्णय लिया है। इसके लिए दल के समर्पित और जिताऊ युवा चेहरे की तलाश भी पूरी कर ली गई है। पार्टी की कोशिश है कि युवाओं को टिकट देकर वह यह संदेश देने में कामयाब रहेगी कि अगर उसकी सरकार बनी तो वह नई पीढ़ी के लिए अधिक सोचेगी और काम करेगी। युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए दल की ओर से कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। खासकर युवा राजद प्रकोष्ठ ने दो-तीन वर्षों में युवाओं को केंद्रित कर विशेष कार्यक्रम और अभियान चलाया है। पहले युवा राजद की नियमित तौर पर बैठक भी नहीं होती थी, लेकिन पार्टी ने वर्ष 2023 में अनुमंडल स्तर पर आंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया। इन सम्मेलनों में संविधान, गरीबी, वंचित तबकों के आर्थिक उत्थान को फोकस किया गया। महंगाई, नई शिक्षा नीति का विरोध, देश में जातीय आधारित जनगणना कराए जाने और ‘भारत के संविधान से भाजपा को नफरत क्यों है, विषय पर सभा, सेमिनार व परिचर्चा का आयोजन किया गया। युवाओं के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। हर जिले के कम से कम 100 गांवों को फोकस किया गया। पटना सहित पूरे बिहार के जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। पार्टी ने युवा कार्यकर्ताओं का नाम एकत्रित कर बूथस्तर पर कमेटी बनाई। प्रखंड, तहसील से लेकर जिलास्तर पर कमेटी बनी। युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया गया और विधानसभावार ग्राम चौपाल आयोजित की गई। राज्यस्तर पर मिलर हाईस्कूल में युवा चौपाल आयोजित हुई। बापू सभागार में युवा संसद का आयोजन हुआ। -------- इस बार के चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका होगी। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने युवाओं को वैचारिक, सांगठनिक व धारदार तरीके से तैयार किया है जिसका लाभ हमें मिलेगा। -राजेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष, युवा राजद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




