Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Elections Over 20 Crore Worth of Illegal Goods Seized Amid Crackdown

बिहार चुनाव से पहले अबतक 9 करोड़ रुपये से अधिक की शराब जब्त

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 9 करोड़ 28 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है। 3.71 करोड़ के ड्रग्स, 2.78 करोड़ की कीमती धातु और 4.47 करोड़ रुपये मूल्य की फ्री बीज भी जब्त किए गए हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 13 Oct 2025 09:19 AM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव से पहले अबतक 9 करोड़ रुपये से अधिक की शराब जब्त

बिहार में चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अबतक 9 करोड़ 28 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की जा चुकी है। अबतक 3.71 करोड़ के ड्रग्स-नशीले पदार्थ, 2.78 करोड़ की कीमती धातु और 4.47 करोड़ रुपये मूल्य की फ्री बीज और अन्य वस्तुएं जब्त की गई है। अबतक 60 लाख 60 हजार रुपये नकद जब्त किए गए हैं। इस प्रकार, अबतक कुल 20 करोड़ 87 लाख 17 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है।

रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर हर शिकायत पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसमें पिछले 24 घंटे में 73.25 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई। नकदी 19.97 लाख रुपये, ड्रग्स-नशीले पदार्थ 48.71 लाख रुपये, 4 लाख रुपये की कीमती धातु, 1.86 लाख रुपये की फ्री बीज एवं अन्य वस्तुएं जब्त की गई। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में कुल 1 करोड़ 47 लाख 81 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

राज्य में प्रवर्तन एजेंसियों एवं सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अबतक 154 अवैध हथियार, 819 कारतूस एवं 3 विस्फोटक जब्त किए गए हैं। इनके अलावा 12 अवैध मिनी गन फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया है। अबतक 31 प्रतिशत लाइसेंसी हथियारों को जमा कर लिया गया है, जबकि, 758 हथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और 659 हथियारों को जब्त कर लिया गया है।