Bihar Election Controversy CPI Accuses Election Commission of Voter List Manipulation चुनाव आयोग से किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं मिला : रामनरेश, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Election Controversy CPI Accuses Election Commission of Voter List Manipulation

चुनाव आयोग से किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं मिला : रामनरेश

भाकपा के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण से जुड़े प्रश्नों के जवाब नहीं दिए। उन्होंने आयोग की प्रेसवार्ता को निराशाजनक बताया और पूछा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 18 Aug 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव आयोग से किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं मिला : रामनरेश

भाकपा के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग से किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं मिला, जो मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर उठाए गए थे। सोमवार को जारी बयान में उन्होंने आयोग की प्रेसवार्ता को निराशाजनक करार दिया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि चुनाव आयुक्त यह बताएंगे कि बिहार में चुनाव के पूर्व अचानक विशेष गहन पुनरीक्षण की जरूरत क्यों पड़ी ? प्रारूप मतदाता सूची में कई मृत लोगों के नाम हैं तो कई जीवित मतदाताओं को भी मृत दिखाया गया है। उन्होंने एसआईआर को केवल मतदाताओं के नाम बड़े पैमाने पर काटने की मात्र कसरत बताया और आरोप लगाया कि यह भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग कर रहा है।

रामनरेश पाण्डेय ने चुनाव आयोग से उठ रहे सभी प्रश्नों, शंकाओं, आरोपों का स्पष्टीकरण देने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।