शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगा समाधान
बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। शिक्षक अब 0612-2370030 पर शिकायत कर सकते हैं। अवैध राशि...
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार एवं राज्य के विभिन्न जिले में अवस्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों से संबंधित समस्याओं का समाधान अब हेल्पलाइन नंबर से पाया जा सकता है। एससीईआरटी शिक्षा विभाग की ओर से समस्याओं के समाधान और शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसमें किसी भी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में किसी पदाधिकारी, कर्मचारी या किसी अन्य द्वारा किसी काम को पूरा करने के लिए अवैध राशि की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत संबंधित आदमी जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 0612-2370030 पर कर सकता है। शिकायत करने पर मामले की जांच की जाएगी और फिर संबंधित पदाधिकारी और कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही निविदा की प्रक्रिया, भुगतान से संबंधित समस्या और गुणवत्ता से संबंधित मामले की समस्या या शिकायत इस हेल्पलाइन नंबर पर की जा सकती है। सोमवार से शुक्रवार तक अवकाश के दिनों को छोड़कर सुबह दस बजे से लेकर छह बजे तक फोन लाइन खुली रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।