ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाबिहार ने मांगी रैफ की छह कंपनी

बिहार ने मांगी रैफ की छह कंपनी

बिहार पुलिस ने रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की मांग की है। ईद के मद्देनजर केन्द्र सरकार से रैफ उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। रैफ मिलती है तो इसे राज्य के संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा। छह...

बिहार ने मांगी रैफ की छह कंपनी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 22 Jun 2017 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार पुलिस ने रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की मांग की है। ईद के मद्देनजर केन्द्र सरकार से रैफ उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। रैफ मिलती है तो इसे राज्य के संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा। छह कंपनी की मांग रैफ की छह कंपनियां उपलब्ध कराने के लिए बिहार पुलिस ने राज्य सरकार के माध्यम से केन्द्र को पत्र लिखा है। रैफ के मिलने पर इन्हें पटना समेत कई जिलों में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। जिन जिलों को रैफ दिया जाएगा, वहां के एसपी जरूरत के मुताबिक केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल की प्रतिनियुक्ति संवेदनशील स्थानों पर करेंगे। 25 से 29 जून तक के लिए मांगा गया रैपिड एक्शन फोर्स की छह कंपनियां 25 से 29 जून तक के लिए मांगी गई हैं। यदि बिहार को रैफ मिलता है तो उसकी तैनाती इसी अवधि तक के लिए होगी। कई दफा ऐसा भी होता कि रैफ के उपलब्ध नहीं होने पर सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबीपी की कंपनियां प्रतिनियुक्ति के लिए दी जाती है। रामनवमी के दौरान भी छह कंपनी रैफ की मांग हुई थी। हालांकि एक रैफ और तीन अन्य अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां भेजी गई थीं। पर्व-त्योहार पर होती है मांग पर्व-त्योहार पर रैफ की मांग अक्सर राज्यों द्वारा की जाती है। सीआरपीएफ के नियंत्रण में रहनेवाली यह फोर्स उन्मादी भीड़ से निपटने के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित की गई है। बिहार में रैफ का कोई सेंटर नहीं है। जरूरत पड़ने पर इसे झारखंड के जमशेदपुर या फिर दूसरे सेंटरों से यहां भेजा जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें