पूंजीपतियों को सरकार मुफ्त में जमीन सौंप रही है : भाकपा
भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने अदाणी को भागलपुर के पीरपैंती में 1050 एकड़ भूमि देने की निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को उजाड़ रही है और पूंजीपतियों को मुफ्त में जमीन दे रही है। भाकपा इस...

भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने भागलपुर के पीरपैंती में पावर प्लांट लगाने के लिए 1050 एकड़ भूमि अदाणी को दिए जाने की निंदा की। आरोप लगाया कि सरकार एक तरफ वर्षों से बसे गरीबों को उजाड़ रही है और पूंजीपतियों को मुफ्त में जमीन दे रही है। आरोप लगाया कि दबाव में आकर बिहार सरकार ने अदाणी को 1050 एकड़ जमीन देने का फैसला लिया है। कहा कि इस फैसले के खिलाफ भाकपा आंदोलन करेगी। गुरुवार को जारी बयान में राज्य सचिव ने कहा कि यह 2,400 मेगावाट का प्रोजेक्ट है, जिसका बजट 21,400 करोड़ रुपए है, जो जमीन दी गई है, उस पर लाखों पौधे लगे हुए हैं।
सरकार जल, जंगल और जमीन पूंजीपतियों को मुफ्त में सौंप रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




