भाकपा का बिहार राज्य सम्मेलन 8 से पटना में
भाकपा का 25वां राज्य सम्मेलन 8 से 12 सितंबर तक पटना में होगा। इसमें एक हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में बिहार विधानसभा चुनाव और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी। नेताओं ने केंद्र सरकार...

भाकपा का 25वां राज्य सम्मेलन ‘बदलो सरकार, बचाओ बिहार के नारे के साथ 8 से 12 सितंबर तक पटना में होगा। इस सम्मेलन में राज्यभर से पार्टी के एक हजार से अधिक चयनित प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन की शुरुआत 8 सितंबर को खुले सत्र से होगी। इस सत्र को भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा, राष्ट्रीय सचिव पल्लव सेन गुप्ता, नागेंद्र नाथ ओझा, गिरीश चंद्र शर्मा, राज्य सचिव रामनरेश पांडेय आदि नेता संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन पूरी तरह पार्टी के शताब्दी वर्ष को समर्पित रहेगा। रामनरेश पांडेय ने बताया कि सम्मेलन में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विमर्श होगा। राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाढ़ -सुखाड़, भूमि संघर्ष सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
सम्मेलन में आगे के आंदोलन की रणनीति बनेगी। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक समाज को फासीवादी समाज में बदलने की कोशिश कर रही है। कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं। बिहार में बुनियादी सुधार के लिए 20 वर्षों का समय कोई कम नहीं है, लेकिन उनकी प्राथमिकता कुर्सी आबाद रखने की रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




