बिहार बोर्ड : इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए प्रायोगिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। ये प्रवेश पत्र 9 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20...

- समिति की वेबसाइट से 9 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र - 10 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगी प्रायोगिक परीक्षा
- सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा प्रवेश पत्र
पटना, कार्यालय संवाददाता।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र 9 जनवरी तक समिति की वेबसाइट। Seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड रहेगा। यहां से प्रवेश पत्र विद्यालय के प्रधान यूजर आईडी और पासवर्ड अंकित कर अपलोड करेंगे और परीक्षार्थियों को हस्तगत करेंगे।
मालूम हो कि इंटर के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी।
बिहार बोर्ड ने कहा है कि यह प्रवेश पत्र केवल उन परीक्षार्थियों के लिए मान्य होगा जो सेंटअप परीक्षा में शामिल हुए थे और उत्तीर्ण हुए। अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश पत्र नहीं निर्गत किया जाएगा।
किसी तरह की परेशानी होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क या reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।