Bihar Board Releases Dummy Admit Cards for 12th Exam December 2024 बी-बोस : द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षा का डमी प्रवेश पत्र जारी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Board Releases Dummy Admit Cards for 12th Exam December 2024

बी-बोस : द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षा का डमी प्रवेश पत्र जारी

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बी-बोस) ने दिसंबर 2024 में होने वाली द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के लिए डमी प्रवेश पत्र जारी किए हैं। परीक्षार्थी 11 अगस्त तक त्रुटियों का सुधार करा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 9 Aug 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
बी-बोस : द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षा का डमी प्रवेश पत्र जारी

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बी-बोस) की द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (12वीं) दिसंबर 2024 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का डमी प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट http://intermediate.biharbboardonline.com पर अपलोड किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि इसमें कोई त्रुटि हो तो 11 अगस्त तक सुधार करा सकते हैं। बोर्ड ने सभी नियमित अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों की इसकी सूचना दे दी है। सभी केंद्रों के समन्वयक वेबसाइट पर लॉगइन कर डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे और केंद्र के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। संबंधित विद्यार्थी डमी प्रवेश पत्र में दी गई विवरणी का मिलान कर लेंगे।

बोर्ड ने कहा है कि विद्यार्थी नाम, माता-पिता के नाम की स्पेलिंग, विषय, जन्म तिथि, लिंग, जाति, कोटि, फोटो या हस्ताक्षर का मिलान करेंगे। त्रुटि होगी तो उसे सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ सुधार के लिए समन्वयक को हस्तगत करा देंगे नाम में नहीं होगा पूर्ण परिवर्तन : बोर्ड ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में छात्र-छात्रा, उनके माता- पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थी द्वारा जमा किए गए संशोधित और हस्ताक्षरित डमी प्रवेश पत्र के आधार पर संबंधित केंद्र के समन्वयक निर्धारित अवधि में विवरणी में ऑनलाइन त्रुटि सुधार अनिवार्य रूप से कर लेंगे। बोर्ड ने कहा है कि यदि समय पर छात्र डमी प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं करते हैं और समन्वयक उसमें सुधार कर अपलोड नहीं करते हैं तो पूरी जिम्मेवार विद्यार्थी, अभिभावक और समन्वयक की होगी। बोर्ड ने यह भी कहा है कि नाम में पूर्ण परिवर्तन करते कोई पाए गए तो संबंधित छात्र का अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जाएगा और समन्वयक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। त्रुटि सुधार में समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612 2230039 या बी-बोस के मोबाइल नंबर 99934690681 पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।