ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनारजिस्ट्रेशन और चालान में हुई गड़बड़ी तो एजेंसी पर कार्रवाई करेगा बिहार बोर्ड

रजिस्ट्रेशन और चालान में हुई गड़बड़ी तो एजेंसी पर कार्रवाई करेगा बिहार बोर्ड

मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन और चालान में छात्रों की संख्या के अंतर होने के मामले पर बिहार बोर्ड सख्त हो गया है। रजिस्ट्रेशन और चालान में छात्रों की कुल संख्या में गड़बड़ी करने वाली एजेंसी पर बोर्ड...

रजिस्ट्रेशन और चालान में हुई गड़बड़ी तो एजेंसी पर कार्रवाई करेगा बिहार बोर्ड
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSun, 29 Oct 2017 01:08 AM
ऐप पर पढ़ें

मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन और चालान में छात्रों की संख्या के अंतर होने के मामले पर बिहार बोर्ड सख्त हो गया है। रजिस्ट्रेशन और चालान में छात्रों की कुल संख्या में गड़बड़ी करने वाली एजेंसी पर बोर्ड कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर बोर्ड ने प्रदेशभर के विद्यालयों के प्राचार्यों से रजिस्ट्रेशन संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को ऑनलाइन दर्ज कराने को कहा है। प्राचार्य अपनी शिकायत 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक समिति के पास दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए विद्यालयों के प्राचार्य अपने लॉगइन आईडी के माध्यम से समिति की वेबसाइट पर शिकायतें दर्ज करेंगे। प्राचार्य द्वारा भेजी शिकायत की रिपोर्ट के आधार पर एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी। कोषांग में आई हैं कई शिकायतें : समिति की मानें तो माध्यमिक और उच्च माध्यमिक प्रभागों में रजिस्ट्रेशन को लेकर शिकायत कोषांग बनाया गया था। लेकिन शिकायत कोषांग में शिकायतों की संख्या बहुत कम है। कोषांग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इंटर और मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन के लिए शिकायतें कम आयी हैं। इसके लिए समिति ने दोबारा प्राचार्य से शिकायत दर्ज करने को कहा है। इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिकायतों को दूर करने के आवश्यक कार्रवाई की जायेगी, ताकि विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की त्रुटि न हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें