Bihar Assembly Elections CPI Submits Second Seat List to Tejashwi Yadav भाकपा दावा वाली सीटों की दूसरी सूची तेजस्वी को सौंपेगी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Assembly Elections CPI Submits Second Seat List to Tejashwi Yadav

भाकपा दावा वाली सीटों की दूसरी सूची तेजस्वी को सौंपेगी

भाकपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी दूसरी सीटों की सूची तेजस्वी प्रसाद यादव को सौंपी। पार्टी ने महागठबंधन में बड़े दलों से एनडीए को सत्ता से हटाने के लिए बड़ा दिल दिखाने की अपील की। भाकपा ने 2020...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 30 Sep 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
भाकपा दावा वाली सीटों की दूसरी सूची तेजस्वी को सौंपेगी

भाकपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा दावा की जा रही सीटों की दूसरी सूची भी इंडिया गठबंधन के संयोजक तेजस्वी प्रसाद यादव को सौंपने का निर्णय लिया है। साथ ही, एनडीए को सत्ता से हटाने के लिए महागठबंधन में शामिल बड़े दलों को लोकसभा चुनाव से सबक लेते हुए बड़ा दिल दिखाने की मांग की है। मंगलवार को भाकपा के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने कहा कि पार्टी का राज्य के सभी 38 जिलों में मजबूत जनाधार है। पार्टी की राज्य कार्यकारिणी ने अपनी मजबूत 24 सीटों को चिह्नित कर सूची इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव को सौंपी है, लेकिन पार्टी के जिला और राज्य सम्मेलन में कुछ और सीटों को चिह्नित कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है।

इसी के मद्देनजर पार्टी अपनी दूसरी सूची भी सौपने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में सम्मानजनक सीटें नहीं मिली थीं। इस चुनाव में सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।