बासवा ने किया मिलन समारोह
पटना में बिहार प्रशासनिक सेवा वाईफ्स एसोसिएशन (बासवा) ने रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 2024 के विदाई और 2025 के नव वर्ष के आगमन के अवसर पर हुआ। कार्यक्रम में कई प्रमुख अतिथियों ने...

पटना। बिहार प्रशासनिक सेवा वाईफ्स एसोसिएशन (बासवा) के सदस्यों ने रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन बासा भवन में हुआ। कार्यक्रम वर्ष 2024 के विदाई और नव वर्ष 2025 के आगमन के अवसर पर कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशव रंजन, शशांक शेखर, सुरेश शर्मा, सुशील कुमार, सुनील कुमार, उर्वशी कुमार आदि रहे। इस संघ के सदस्य हमेशा विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता दिखाई है। विगत वर्ष बासवा के सदस्यों के किए गए महत्वपूर्ण कार्यों और आयोजनों के संस्मरण के रूप मे प्रकाशित पुस्तिका ‘ग्लिम्प्स ऑफ मेमोरीज का विमोचन किया गया। बासवा सचिव सुजाता कुमारी ने बताया कि यह संघ महिलाओं की सशक्तिकरण, वंचित और आभावग्रस्त लोगों की सहायता, समाज में विभिन्न वर्ग के लोगों के बीच भाईचारा एवं समरसता बढ़ाने के उद्देश्यों के साथ निरंतर आगे बढ़ेगी। संघ के सदस्य सशक्त सुखद परिवार एव समाज तथा विकसित राज्य के निर्माण में अपना भागेदारी तथा योगदान देते रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।