Bihar Administrative Service Wives Association Hosts Annual Gathering Celebrating 2024 Farewell and 2025 Welcome बासवा ने किया मिलन समारोह, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Administrative Service Wives Association Hosts Annual Gathering Celebrating 2024 Farewell and 2025 Welcome

बासवा ने किया मिलन समारोह

बिहार प्रशासनिक सेवा वाईफ्स एसोसिएशन (बासवा) ने रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुशव रंजन, शशांक शेखर, सुरेश शर्मा आदि रहे। संघ ने महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में भाईचारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 29 Dec 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on
बासवा ने किया मिलन समारोह

बिहार प्रशासनिक सेवा वाईफ्स एसोसिएशन (बासवा) के सदस्यो ने रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन बासा भवन में हुआ। कार्यक्रम वर्ष 2024 के विदाई और नव वर्ष 2025 के आगमन के अवसर पर कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशव रंजन, शशांक शेखर, सुरेश शर्मा, सुशील कुमार, सुनील कुमार, उर्वशी कुमार आदि रहे। इस संघ के सदस्य हमेशा विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे सहभागिता दिखाई है। औश्र साथ ही आपदा -विपदा के पीड़ितो के लिए सहायता करती रहे हैं । विगत वर्ष बासवा के सदस्यों के किए गए महत्वपूर्ण कार्यों और आयोजनों के संस्मरण के रूप मे प्रकाशित पुस्तिका ‘ग्लिम्प्स ऑफ मेमोरीज़ का विमोचन किया गया । बासवा सचिव सुजाता कुमारी ने बताया कि यह संघ महिलाओं की सशक्तिकरण, वंचित और आभावग्रस्त लोगों की सहायता , समाज मे विभिन्न वर्ग के लोगों के बीच भाईचारा एवं समरसता बढ़ाने के उद्देश्यो के साथ निरंतर आगे बढ़ेगी । संघ के सदस्य सशक्त सुखद परिवार एव समाज तथा विकसित राज्य के निर्माण मे अपना भागेदारी तथा योगदान देते रहेगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।