बेऊर में छह सौ लीटर, रामकृष्णा नगर में 99 लीटर शराब बरामद
बेऊर पुलिस ने नथुपुर पकड़ी में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो 600 लीटर महुआ शराब ले जा रहे थे। आरोपियों में अभिषेक कुमार, राजेश पासवान और शिवम कुमार शामिल हैं। दोनों वाहनों को जब्त कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 8 Sep 2025 08:58 PM

बेऊर पुलिस ने रविवार को नथुपुर पकड़ी में छापेमारी कर छह सौ लीटर महुआ शराब ले जाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब सेंट्रो कार और ई-रिक्शा से ले जाया जा रहा था। कार और ई-रिक्शा दोनों को जब्त कर ली गयी है। गिरफ्तार लोगों में मसौढ़ी निवासी अभिषेक कुमार, धनरूआ निवासी राजेश पासवान और रामकृष्णा नगर निवासी शिवम कुमार शामिल हैं। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर रामकृष्णा नगर पुलिस जगनपुरा से एक शराब से भरे कार को जब्त की है, हालांकि चालक भागने में सफल रहा है। कार से 99 लीटर शराब जब्त की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




