पटना में बेलमोंट झरना एवं मनोरंजन पार्क शुरू
पटना-गया रोड के वीर बाजार स्थित फन एन सिटी बेलमोंट ग्रुप द्वारा समर कॉल बेलमोंट फॉल मनोरंजन पार्क का शुभारंभ किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 3 May 2022 07:30 PM

पटना-गया रोड के वीर बाजार स्थित फन एन सिटी बेलमोंट ग्रुप द्वारा समर कॉल बेलमोंट फॉल मनोरंजन पार्क का शुभारंभ किया गया। पार्क के निदेशक भोला प्रसाद ने कहा कि इस तरह का मनोरंजन पार्क पटना में अपने तरह का पहला मनोरंजन पार्क है। रिसोर्ट में परिवार के लिए योगा एवं मेडिटेशन सेंटर, रेन डांस कॉरिडोर, वेज रेस्टोरेंट और बच्चों के लिए एम्यूजमेंट खेल-पार्क यहां मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।