ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाइंजीनियरिंग कॉलेजों में 19 से होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग

इंजीनियरिंग कॉलेजों में 19 से होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) 2018 के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए इस बार ऑनलाइन कॉउंसिलिंग की जायेगी। यह काउंसिलिंग 19 से 25 जुलाई के 12 बजे दिन तक होगी। इस बीच...

इंजीनियरिंग कॉलेजों में 19 से होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग
हिन्दुस्तान टीम,पटनाTue, 17 Jul 2018 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) 2018 के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए इस बार ऑनलाइन कॉउंसिलिंग की जायेगी। यह काउंसिलिंग 19 से 25 जुलाई के 12 बजे दिन तक होगी। इस बीच छात्र बीसीईसीई वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे। बीसीईसीई के अनुसार रजिस्ट्रेशन के साथ ही सीट आवंटन के लिए च्वॉइस फिलिंग भी ऑनलाइन ही होगा। इन दोनों के लिए अभ्यर्थी को एक बार ही मौका मिलेगा। पहली बार बीसीईसीई द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन को लेकर की जा रही है। एक बार सीट आवंटन के लिए च्वॉइस फीलिंग ली जायेगी। इसी के आधार पर दूसरे और तीसरे राउंड के कॉलेज में सीट आवंटन छात्रों को मिलेगा। दुबारा मौका नहीं दिया जायेगा। ज्ञात हो कि बीसीईसीई ने इंजीनियरिंग का रिजल्ट 19 जून को जारी किया था। ऑनलाइन काउंसिलिंग सिस्टम लागू करने के कारण ही तिथि जारी करने में देरी हुई। - 4856 सीटों के लिए होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग इंजीनयरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए 4856 सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी। इन सीटों के लिए बीसीईसीई ने 11 हजार 228 रिजल्ट दिया है। रजिस्ट्रेशन के लिए कॉलेज के संकायवार और कोटिवार छात्रों को करना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें