ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनारामदेव ने बताए स्वस्थ रहने के गुर तो बीमार लालू बोले- योगा ट्रेनर का इंतजाम करा दो

रामदेव ने बताए स्वस्थ रहने के गुर तो बीमार लालू बोले- योगा ट्रेनर का इंतजाम करा दो

योग गुरू रामदेव ने शुक्रवार को लालू प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें उनके पुत्र के विवाह को लेकर शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने बीमार चल रहे राजद प्रमुख को स्वस्थ्य रहने के लिए अनुलोम विलोम प्रणायाम सहित...

रामदेव ने बताए स्वस्थ रहने के गुर तो बीमार लालू बोले- योगा ट्रेनर का इंतजाम करा दो
पटना, एजेंसी। Fri, 11 May 2018 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

योग गुरू रामदेव ने शुक्रवार को लालू प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें उनके पुत्र के विवाह को लेकर शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने बीमार चल रहे राजद प्रमुख को स्वस्थ्य रहने के लिए अनुलोम विलोम प्रणायाम सहित कई गुर बताये। बिहार के नालन्दा एवं पटना जिलों में प्रशिक्षण शिविर के लिए पिछले मंगलवार को गये स्वामी रामदेव ने शुक्रवार को लालू से यहां 10 सर्कुलर रोड पर मुलाकात की जो उनकी पत्नी राबड़ी देवी का आवास है। 

राबड़ी के निवास से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैंने लालूजी से मुलाकात कर उनके पुत्र तेजप्रताप के विवाह पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें छह सप्ताह की जमानत मिलने पर भी बधाई दी। उन्हें अच्छे स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए नियमित योगाभ्यास के लिए सुझाव दिया।'

तेजप्रताप शादी: 100 कुक बनाएंगे खाना,50 घोड़े बढ़ाएंगे बारात की शोभा

साथ ही उन्होंने कहा, 'मैंने लालू जी से कहा कि वह सुरक्षित अनुलोम-विलोम प्राणायाम का अभ्यास करें। उन्होंने मुझसे कहा कि वह उनके योगाभ्यास की निगरानी के लिए एक प्रशिक्षक का प्रबंध करें जो आवश्यकता होने पर सुधार करवा सके। मैंने कहा कि मैं यह कर दूंगा।'

बता दें, बाबा रामदेव ने तेजप्रताप यादव को सोने की चेन भी तोहफे में दी है। वहीं तेजप्रताप यादव ने बाबा रामदेव के आने पर खुशी जताई। तेजप्रताप ने कहा कि जीवन के अगले पड़ाव से पहले बाबा रामदेव जी का हार्दिक आशीर्वाद प्राप्त हुआ। अपने व्यस्त दिनचर्या में से कुछ एक क्षण उन्होंने हमारे लिए निकले उनके इस अपनत्व के प्रति सपरिवार कृतज्ञ हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें