ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाASP लिपि सिंह की अवैध बालू कारोबार के खिलाफ बड़ी करवाई, कई कारोबारी हिरासत में-Video

ASP लिपि सिंह की अवैध बालू कारोबार के खिलाफ बड़ी करवाई, कई कारोबारी हिरासत में-Video

पटना से सटे मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र में चल रहे अवैध बालू कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन से अधिक कारोबारियों को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा कई...

ASP लिपि सिंह की अवैध बालू कारोबार के खिलाफ बड़ी करवाई, कई कारोबारी हिरासत में-Video
पटना हिन्दुस्तान टीमThu, 12 Sep 2019 01:15 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना से सटे मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र में चल रहे अवैध बालू कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन से अधिक कारोबारियों को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा कई ट्रक, ट्रैक्टरों, टिपर और जेसीबी को जब्त कर दिया। गुरुवार को एएसपी लिपि सिंह ने मोकामा सीओ राम प्रवेश राम के साथ अचानक छापेमारी कर दी। इसके बाद बालू माफियाओं में भगदड़ मच गया। वहीं कई लोग हिरासत में लिये गए हैं। 

एएसपी लिपि सिंह ने बताया की कई दिनों से बड़े पैमाने पर अवैध बालू कारोबार की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद करवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जप्त वाहनों को परिवहन विभाग के द्वारा जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया जाएगा। जबकी कई गाड़ियों के ऊपर प्राथिमिकी दर्ज की करवाई की जाएगी। गौरतलब है कि राजेंद्र सेतु पर हाईट गेज लगने के बाद हाथीदह थानाक्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का कारोबार चल रहा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें