वार्षिक स्पोटर्स का कैरम व शतरंज के साथ आगाज
पटना। वरीय संवाददाता लोहिया नगर माउट कार्मेल हाई स्कूल कंकड़बाग में वार्षिक खेलकूद के...

पटना। वरीय संवाददाता
लोहिया नगर माउट कार्मेल हाई स्कूल कंकड़बाग में वार्षिक खेलकूद के पहले दिन जहां कैरम व शतरंज की स्पर्धाएं हुई। शुक्रवार को बैडमिंटन व कबड्डी की स्पर्धाएं होंगी। खेल के पहले दिन की स्पर्धा में कक्षा दो से छठी तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की। वार्षिक खेलकूद का ग्रैंड फिनाले इस वर्ष पाटलिपुत्रा स्पोटर्स कॉप्लेक्स में 23 व 24 दिसंबर को होगा। मौके पर विभिन्न आउटडोर खेलों का आयोजन होगा। प्रतिभागी विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच पुरस्कृत किया जाएगा। स्कूल की प्राचार्या शालिनी सिंह ने बताया कि इस एनुअल स्पोटर्स वीक में लड़कियों के लिए अलग से स्पार्धाएं होंगी। उन्होंने हर्ष जताया कि स्कूल के कक्षा नवम के छात्र धनंजय कुमार सिंह का चयन बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट विजय मर्चेंट ट्रॉफी में प्रतिभाग कर रही बिहार टीम में चयन हुआ है। वहीं अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में कक्षा 12वीं के छात्र हर्ष राज का चयन होना स्कूल व राज्य के लिए गर्व की बात है। इनके चयन पर स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह ने भी बधाई दी है।