मरची इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
पी2 पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मरची इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खुल कूद

पी2 पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
मरची इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खुल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें मरची इंटरनेशनल सकूल, सेंट्रल स्कूल इेदिरा नगर और सेंट्रल स्कूल बेउर के बच्चे शामिल हुए। काय्रक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक शशि भूषण शर्मा, प्राचार्य प्रिंस कुमार मौजूद थे। काय्रक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर हुआ। विद्यार्थियों ने ऊंची कूद, लम्बी कूद, स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर रेस जैसे विभिन्न खेलों में भाग लिया। 300 मीटर दौड़ में बॉयज साहिल विजेता बने। 200 मीटर में तमन्ना जीतीं। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रिंस कुमार ने बताया कि पुस्तकों से दूर रहकर आनंद पूर्वक अनुशासन, सहयोगिता और खेल भावना का पाठ पढ़ा।
पी2
गोल इंस्टीट्यूट के गोल उत्सव में जुटे हजारों डॉक्टर
गोल इन्स्टीट्यूट की आयोजित गोल उत्सव 3.0 में म्यूजिकल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस असवर पर 2500 पूर्व छात्र और सफल छात्रों के 1000 से अधिक अभीभावक और उनके विद्यालयों के प्राचार्य को भी सम्मानित किया गया। इसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य सचिव प्रो संजय कुमार सिंह, पटना विवि के कुलपति अजय कुमार सिंह और जस्टिस आरके सिंह ने शुभारंभ किया। मौके पर संस्थान के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर बिपीन सिंह ने कहा कि इतने बड़े परिवार को देखकर गर्व महसूस हो रहा है। हमारे परिवार के हजारों की संख्या में डॉक्टर देश विदेश में सेवा दे रहे हैं। पिछले 27 वर्षों में 17000 से भी अधिक छात्रों ने मेडिकल में सफलता पाई है।उन्होंने गोल एलुमनाई को सफल और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।