सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उद्घाटन पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम और प्रो. केसी सिन्हा ने किया। मुख्य अतिथि सुमन कुमार मल्लिक और विशिष्ट अतिथि प्रमोद सिन्हा...
सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में शनिवार को वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम और पटना व नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने इसका उद्घाटन किया। कांग्रेस नेता व प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक बतौर मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता प्रमोद सिन्हा विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल प्रदर्शित किया। शिवचंद्र राम ने विद्यार्थियों के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। सुमन कुमार मल्लिक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के व्यक्तिव का सर्वांगीण विकास होता है। राजद प्रवक्ता प्रमोद सिन्हा ने इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर आचार्य सुदर्शन फाउंडेशन के प्रबंधक उदय शंकर, नीता सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।