Anger Among Advocates Over Delay in Gazette Publication for Monthly Stipend in Bihar वजीफा के लिए अधिसूचना जारी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsAnger Among Advocates Over Delay in Gazette Publication for Monthly Stipend in Bihar

वजीफा के लिए अधिसूचना जारी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे

बिहार में 2024 से नए अधिवक्ताओं को प्रतिमाह पांच हजार रुपये वजीफा देने के राज्य सरकार के निर्णय पर गजट प्रकाशित नहीं होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। पूर्व अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा ने चेतावनी दी है...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 3 Oct 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
वजीफा के लिए अधिसूचना जारी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे

सूबे में 2024 से नामांकित हुए नए अधिवक्ताओं को प्रतिमाह पांच हजार रुपये वजीफा देने संबंधी राज्य सरकार के निर्णय को लेकर अब तक गजट प्रकाशित नहीं होने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। एडवोकेट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि आचार संहिता लागू किये जाने के पूर्व गजट प्रकाशित नहीं किया गया तो अधिवक्ता आंदोलन का रुख अख्तियार करने को बाध्य हो जाएंगे। कहा कि इसको लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। नए अधिवक्ताओ को वजीफा मिलने से वकालत पेशे की शुरुआती दौर में उन्हें आर्थिक चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इससे नए अधिवक्ताओं का कॉरपोरेट क्षेत्र की ओर झुकाव कम होगा और वकालत पेशा को अपने कॅरियर का केंद्र बनाएंगे। उनका मानना है कि नए अधिवक्ताओं से समाज के हर वर्ग को मजबूती मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।