विहिप ने लगाया बिहार में धर्मांतरण कराने का आरोप
विश्व हिन्दू परिषद के संतोष सिसोदिया ने बिहार के कई जिलों में धर्मांतरण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लोभ और लालच के माध्यम से लोगों को दूसरे धर्म में शामिल किया जा रहा है। विशेषकर अशिक्षा और...

विश्व हिन्दू परिषद दक्षिण बिहार के प्रांत मंत्री संतोष सिसोदिया ने बिहार के कई जिलों में धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। रविवार को जारी बयान में विहिप नेता ने कहा कि लोभ एवं लालच के बल पर डायन और भूत के प्रपंच के आधार पर दूसरे धर्म में लोगों को शामिल कराया जा रहा है। धर्मांतरण के बाद स्वस्थ हो जाएंगे-ऐसा कह कर सुनियोजित ढंग से इसका एक बड़ा रैकेट चल रहा है, जिसके दलदल में हजारों परिवार फंस रहे हैं। इस प्रकार के सारे घृणित कार्य अशिक्षा व गरीबी झेल रहे परिवारों के बीच अधिक हो रहा है। चापाकल, शौचालय आदि का प्रलोभन देकर वहां के आदिवासी समाज व अनुसूचित समाज में अधिक मात्रा में धर्मांतरण कराने की जानकारी प्राप्त हो रही है। प्रशासन ऐसे विषयों पर तत्काल ठोस कदम उठाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।