ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनादुर्गापूजा में स्वास्थ्य संस्थानों को किया गया अलर्ट

दुर्गापूजा में स्वास्थ्य संस्थानों को किया गया अलर्ट

दुर्गापूजा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। विशेषकर इमरजेंसी की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा...

दुर्गापूजा में स्वास्थ्य संस्थानों को किया गया अलर्ट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पटनाSun, 22 Oct 2023 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

दुर्गापूजा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। विशेषकर इमरजेंसी की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटा जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज अधीक्षक, प्राचार्य व सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर इस बाबत आवश्यक निर्देश दिया।
स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि बीते वर्षों के अनुभव को देखते हुए स्वास्थ्य संस्थानों को कहा गया है कि वे अतिआवश्यक कार्यों के आधार पर ही कर्मचारियों को छुट्टी दें। विशेषकर मेडिकल कॉलेजों व सदर अस्पतालों की इमरजेंसी किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं हो। बाकी विभागों की सेवा को भी चालू रखने को कहा गया है। संस्थान के प्रभारियों को कहा गया है कि वे जरूरत के अनुसार बेड भी आरक्षित रखें। साथ ही अस्पतालों में दवा की उपलब्धता भी जांच कर लें ताकि अगर अप्रिय स्थिति में अचानक से मरीजों की संख्या अधिक हो जाए तो उपचार करने में परेशानी नहीं हो। चिकित्सकों के साथ ही पारा मेडिकल स्टाफ, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। विभाग ने जिलाधिकारियों को भी कहा है कि वे अस्पतालों की व्यवस्था पर नजर बनाए रखें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े