अधिकांश शहरों की आबोहवा में सुधार
प्रदेश के अधिकांश शहरों में वायु प्रदूषण में सुधार हुआ है। अररिया शहर में सबसे अधिक और आरा में सबसे कम प्रदूषण दर्ज किया गया। पिछले 48 घंटे में धूलकण की मात्रा कम होने से यह सुधार हुआ। पटना का वायु...

प्रदेश के अधिकांश शहरों में वायु प्रदूषण में काफी सुधार हुआ है। सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक अररिया और सबसे कम आरा शहर में वायु प्रदूषण रहा। अधिकारियों का कहना है कि पिछले 48 घंटे में हवा में धूलकण की मात्रा कम होने के कारण प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। राजधानी पटना का वायु गुणवता सूचकांक 160 रहा। सबसे अधिक अररिया शहर का वायु गुणवता सूचकांक 238 रहा। इसके अलावा मुंगेर का 98, भागलपुर का 140, कटिहार का 122, मुजफ्फरपुर का 152, हाजीपुर का 129, आरा का 50, बक्सर का 94, मोतीहारी का 102, बेतिया का 138, गोपालगंज का 112, पूर्णिया का 122, बेगूसराय का 98, समस्तीपुर का 69 वायु गुणवत्ता सूचकांक रहा। पिछले कई सप्ताह से पटना समेत कई अन्य शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिक था। खासकर पटना शहर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया था, लेकिन मौसम में हुए बदलाव से हवा में धूलकण की मात्रा कम हुई है जिसके कारण प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।