ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनामहाधिवक्ता ललित किशोर ने पदभार ग्रहण किया

महाधिवक्ता ललित किशोर ने पदभार ग्रहण किया

राज्य के 21वें महाधिवक्ता के रूप में हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता ललित किशोर ने पदभार ग्रहण किया। पांच बार महाधिवक्ता के पद पर रहने वाले राम बालक महतो के इस्तीफा देने के बाद नई सरकार के प्रधान अपर...

महाधिवक्ता ललित किशोर ने पदभार ग्रहण किया
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 31 Jul 2017 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के 21वें महाधिवक्ता के रूप में हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता ललित किशोर ने पदभार ग्रहण किया। पांच बार महाधिवक्ता के पद पर रहने वाले राम बालक महतो के इस्तीफा देने के बाद नई सरकार के प्रधान अपर महाधिवक्ता को महाधिवक्ता के पद पर नियुक्ति करने का अधिसूचना जारी की थी। सरकारी आदेश के बाद सोमवार को महाधिवक्ता के पद पर अपना योगदान दिया। नए महाधिवक्ता श्री किशोर ने कहा कि अच्छे वकीलों को सरकारी वकील बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के फैसले के तहत कार्रवाई की जाएगी। सरकार के खिलाफ दायर अवमानना केस में जल्द कार्रवाई की जाएगी, ताकि सरकारी अधिकारियों का कोर्ट में फजीहत होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोर्ट में सरकार का पक्ष मजबूती के साथ रखने के लिए मेहनतकश वकीलों को सरकारी वकील बनाने के लिए सरकार से बातचीत की जाएगी। 1937 से हाईकोर्ट में महाधिवक्ता की बहाली हो रही है अब तक 21 वकीलों को महाधिवक्ता बनाया जा चुका है। श्री किशोर 22वें महाधिवक्ता है, लेकिन जीतन राम मांझी के शासनकाल में बनाए गए महाधिवक्ता ने पदभार ग्रहण नहीं किया। इसी बीच उनकी सरकार चली गई और फिर से पुराने महाधिवक्ता को महाधिवक्ता के पद तैनाती कर दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें