ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाआचार्य अवधेशानन्द गिरि ने राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की

आचार्य अवधेशानन्द गिरि ने राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की

राज्यपाल सत्यपाल मलिक से जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर संत अवधेशानन्द गिरि ने राजभवन पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की।संत श्री गिरि ने बिहार के राज्यपाल का पद ग्रहण करने पर राज्यपाल श्री मलिक को...

आचार्य अवधेशानन्द गिरि ने राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSat, 07 Oct 2017 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यपाल सत्यपाल मलिक से जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर संत अवधेशानन्द गिरि ने राजभवन पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की।

संत श्री गिरि ने बिहार के राज्यपाल का पद ग्रहण करने पर राज्यपाल श्री मलिक को बधाई देते हुए उनके सफल और उपलब्धिपूर्ण कार्यकाल की शुभकामना दी। राज्यपाल ने इसके लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया। राज्यपाल से इस शिष्टाचार मुलाकात के समय छपरा के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी एवं कोटा के सांसद ओम बिड़ला भी उपस्थित थे।

उधर अपराह्न में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सुलभ इन्टरनेशनल के संस्थापक बिन्देश्वर पाठक ने भी राजभवन पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की। श्री पाठक ने ‘स्वच्छता अभियान में सुलभ इन्टरनेशनल द्वारा किये जा रहे सहयोग और सार्थक प्रयासों की जानकारी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें