ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाविश्वविद्यालयों को वेतन के लिए 573 करोड़ स्वीकृत

विश्वविद्यालयों को वेतन के लिए 573 करोड़ स्वीकृत

शिक्षा विभाग ने राज्य के 10 पारंपरिक विश्वविद्यालयों (तीन नए विवि को छोड़कर) के शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन-पेंशन के लिए 573 करोड़ 35 लाख 83 हजार 577 रुपए स्वीकृत किए हैं। यह राशि मार्च से मई तक के...

विश्वविद्यालयों को वेतन के लिए 573 करोड़ स्वीकृत
हिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 25 May 2018 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा विभाग ने राज्य के 10 पारंपरिक विश्वविद्यालयों (तीन नए विवि को छोड़कर) के शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन-पेंशन के लिए 573 करोड़ 35 लाख 83 हजार 577 रुपए स्वीकृत किए हैं। यह राशि मार्च से मई तक के वेतनादि भुगतान के लिए होगी।

पटना विश्वविद्यालय के लिए 39 करोड़ 26 लाख 92 हजार, मगध विश्वविद्यालय के लिए 94 करोड़ 20 लाख, बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर के लिए 111 करोड़ 86 लाख, वीर कुंवर सिंह विवि आरा के लिए 54 करोड़ 53 लाख, जेपी विवि छपरा के 37 करोड़ 81 लाख 68 हजार की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह तिलका मांझी विवि भागलपुर के लिए 69 करोड़ 71 लाख 87 हजार, एलएन मिथिला विवि दरभंगा के लिए 94 करोड़ 25 लाख 86 हजार, केएसडीएस विवि दरभंगा के लिए 19 करोड़ 30 लाख 51 हजार और मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि पटना के लिए 54 लाख 81 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। जल्द ही शिक्षा विभाग का उच्च शिक्षा निदेशालय इन विश्वविद्यालयों को स्वीकृत राशि जारी करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें