ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटना5122 परिवारों को मिला 100 दिन का काम

5122 परिवारों को मिला 100 दिन का काम

मनरेगा योजना में इस वित्तीय वर्ष में अभी-तक राज्य के 5122 परिवारों को 100 दिनों का काम मिला है। कुल 11 करोड़ काम राज्य के श्रमिकों को मिले हैं, जो...

5122 परिवारों को मिला 100 दिन का काम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 13 Dec 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मनरेगा योजना में इस वित्तीय वर्ष में अभी-तक राज्य के 5122 परिवारों को 100 दिनों का काम मिला है। कुल 11 करोड़ काम राज्य के श्रमिकों को मिले हैं, जो लक्ष्य का 55 प्रतिशत है। इस वित्तीय वर्ष में 20 करोड़ काम देना है। मनरेगा योजना की सोमवार को समीक्षा करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अधिक-से-अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया।

मंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत जितने श्रमिकों का काम दिया गया है, उनमें 54 प्रतिशत महिलाएं हैं। वहीं पुरुषों की भागीदारी 46 प्रतिशत रही है। इस साल अब-तक 20 लाख 76 हजार जॉब कार्ड निर्गत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 21 लाख 75 हजार 187 योजनाएं मनरेगा के तहत ली गई हैं, जिसमें आठ लाख 87 हजार 395 पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि 67 प्रतिशत मजदूरी का भुगतान 15 दिनों के अंदर कर दिया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें