ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाटीकाकरण अभियान सफल न होता तो 50 लाख लोग मरते : सुशील मोदी

टीकाकरण अभियान सफल न होता तो 50 लाख लोग मरते : सुशील मोदी

पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यदि चिकित्सा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित कर मात्र 9...

टीकाकरण अभियान सफल न होता तो 50 लाख लोग मरते : सुशील मोदी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 22 Oct 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यदि चिकित्सा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित कर मात्र 9 महीनों में कोरोना के स्वदेशी टीके विकसित न कराये होते और सबके सहयोग से मुफ्त टीकाकरण का व्यापक अभियान न चलाया होता, तो 130 करोड़ की सघन आबादी वाले भारत जैसे देश में इस महामारी से 50 लाख लोगों की मौत होती।

उन्होंने कहा कि मात्र 33 करोड़ की आबादी वाले विकसित देश अमेरिका में 7.33 लाख और 21.26 करोड़ की जनसंख्या वाले ब्राजील में 6 लाख लोगों की मृत्यु हुई, जबकि भारत में सघन जांच, बेहतर इलाज और मिशन मोड में टीकाकरण कराने से केवल 4.5 लाख नागरिक बचाये नहीं जा सके। शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि जो लोग भारतीय वैक्सीन की गुणवत्ता पर अनर्गल सवाल उठा रहे थे और भाजपा का टीका बताकर लोगों को गुमराह कर रहे थे, उन्हें समझना चाहिए कि ‘विरोध के लिए विरोध की नीति नहीं चलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें