46 Police Officers Honored for Excellence by Economic Offenses Unit ईओयू के 46 पदाधिकारी-कर्मी सम्मानित, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna News46 Police Officers Honored for Excellence by Economic Offenses Unit

ईओयू के 46 पदाधिकारी-कर्मी सम्मानित

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 46 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इनमें 15 जिला साइबर थानों, 14 साइबर सेल, और 17 ईओयू...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 8 Sep 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
ईओयू के 46 पदाधिकारी-कर्मी सम्मानित

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने साइबर थानों व इकाई में कार्यरत 46 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिन पदाधिकारी-कर्मियों को सम्मानित किया गया है, उनमें 15 जिला साइबर थानों में, 14 साइबर सेल में और 17 ईओयू मुख्यालय में कार्यरत हैं। ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने चयनित पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को नकद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भी सौंपा है। सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों में मोतिहारी साइबर थाने के डीएसपी अभिनव परासर, इंस्पेक्टर मुमताज आलम, राजीव कुमार सिन्हा, नालंदा साइबर थाने के डीएसपी ज्योति शंकर व दारोगा सद्दाम हुसैन, भागलपुर साइबर थाने के इंस्पेक्टर अकील अहमद, राकेश कुमार, पूर्णिया साइबर थाने के डीएसपी चंदन ठाकुर, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, सीतामढ़ी साइबर थाने के डीएसपी आलोक कुमार व इंस्पेक्टर अनिल राम, नवादा साइबर थाने की डीएसपी प्रिया ज्योति, गोपालगंज साइबर थाने की डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार, अररिया साइबर थाने के डीएसपी मो. फखरे आलम और भोजपुर साइबर थाने के डीएसपी अबु सैफी मुर्तजा शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।