ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाहावडा बर्धमान रेलखंड पर एनआई कार्य से 30 ट्रेनें अलग अलग तिथियों में रद्द

हावडा बर्धमान रेलखंड पर एनआई कार्य से 30 ट्रेनें अलग अलग तिथियों में रद्द

पटना। वरीय संवाददाता पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धमान रेलखंड के बैण्डेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों...

हावडा बर्धमान रेलखंड पर एनआई कार्य से 30 ट्रेनें अलग अलग तिथियों में रद्द
हिन्दुस्तान टीम,पटनाTue, 24 May 2022 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना। वरीय संवाददाता

पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धमान रेलखंड के बैण्डेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर एनआई कार्य होना है। 27 मई से 30 मई तक होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर 30 ट्रेनों को अलग अलग तिथियों में रद्द किया गया है। इसमें मोकामा से खुलने वाली मोकामा हावडा एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें हैं। जबकि नौ ट्रेनों के रूट बदलकर चलाने की तैयारी है। तीन ट्रेनों को पुनर्निर्धारित करके चलाया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार 30 मई तक ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

परिचालन रद्द की गई ट्रेनें:

- 26 मई से 29 मई तक हावड़ा से खुलने वाली 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस

- 27 मई से 30 मई तक मोकामा से खुलने वाली 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें