यूपी के महोबा स्टेशन से 24 बाल श्रमिक मुक्त
उत्तर प्रदेश के महोबा रेलवे स्टेशन से 24 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है। सभी बच्चों को गुजरात में काम कराने के लिए दलाल ले जा रहे...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 18 Oct 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें
उत्तर प्रदेश के महोबा रेलवे स्टेशन से 24 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है। सभी बच्चों को गुजरात में काम कराने के लिए दलाल ले जा रहे थे।
बच्चों की उम्र 12-18 साल के बीच है। बच्चों को बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 09484 से मुक्त कराया गया है। सोमवार को मुक्त कराये गये सभी बच्चे पटना लाये गये। ये बच्चे खगड़िया, समस्तीपुर और दरभंगा के हैं। इन बच्चों को जीआरपी, आरपीएफ और चाइल्ड लाइन की मदद से मुक्त कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देखते ही दलाल फरार हो गया। सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने मंगलवार को प्रस्तुत किया जाएगा।
