ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाएनटीआरआर और एसटीआरआर के लिए बिहार से 164 शिक्षक चयनित

एनटीआरआर और एसटीआरआर के लिए बिहार से 164 शिक्षक चयनित

नई शिक्षा नीति की सभी 10 थीम पर बिहार से नेशनल टीचर रजिस्टर (एनटीआरआर) और स्टेट टीचर रजिस्टर (एसटीआरआर) के लिए बिहार से कुल 164 शिक्षक चुने गये...

एनटीआरआर और एसटीआरआर के लिए बिहार से 164 शिक्षक चयनित
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 09 Dec 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

नई शिक्षा नीति की सभी 10 थीम पर बिहार से नेशनल टीचर रजिस्टर (एनटीआरआर) और स्टेट टीचर रजिस्टर (एसटीआरआर) के लिए बिहार से कुल 164 शिक्षक चुने गये हैं। अगल-अलग थीम के लिए चिह्नित इन शिक्षकों का चयन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 6 और 7 दिसम्बर को राज्य कार्यालय में आहूत स्क्रीनिंग के दौरान की गई है। अब इन सभी शिक्षकों को राज्य स्तर पर होने वाली कार्यशाला के लिए पटना बुलाया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने चयनित शिक्षकों की थीमवार सूची सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेज दी है। साथ ही संबंधित डीईओ को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके जिले से चयनित शिक्षक राज्य कार्याशाला में अपनी सहभागिता निर्दिष्ट तिथि को सुनिश्चित करें। अलग-अलग तिथियों पर पटना के भिन्न स्थानों पर यह कार्यशाला थीमवार 10, 13 और 14 दिसम्बर को आहूत होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें