ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाशहरों में नाली-गली निर्माण को 155 करोड़ जारी

शहरों में नाली-गली निर्माण को 155 करोड़ जारी

सरकार ने निश्चय योजना के तहत राज्य के शहरों में नाली-गली निर्माण के लिए 155 करोड़ जारी किया है। यह राशि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए नाली-गली पक्कीकरण योजना के तहत दी गई है। सभी नगर निकायों के आयुक्त...

शहरों में नाली-गली निर्माण को 155 करोड़ जारी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSun, 13 Aug 2017 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने निश्चय योजना के तहत राज्य के शहरों में नाली-गली निर्माण के लिए 155 करोड़ जारी किया है। यह राशि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए नाली-गली पक्कीकरण योजना के तहत दी गई है। सभी नगर निकायों के आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारियों (ईओ) को इसकी सूचना मुख्यालय स्तर से दे दी गई है। इसकी निकासी नगर निगमों के आयुक्त एवं नगर परिषदों और नगर पंचायतों के ईओ कर सकेंगे। इसमें सर्वाधिक 23 करोड़ रुपए पटना नगर निगम को दिए गए हैं। कार्यों की मॉनिटरिंग का जिम्मा जिलों के डीएम को दी गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने निकायों को निर्देश दिया है कि इस योजना के तहत सभी निर्माण कार्यों से संबंधित एक बोर्ड कार्यस्थल पर प्रदर्शित किया जाए। इस पर योजना की प्राक्कलित राशि, लागत का ब्योरा और योजना के पूरी होने की तिथि अंकित रहेगी। इसके लिए ई-टेंडरिंग से निविदा आमंत्रित कराई जाएगी। पटना के बाद अन्य नगर निगमों में गया को 6.57, भागलपुर को 5.54, मुजफ्फरपुर को 4.91, नालंदा को 4.12, दरभंगा को 4.10, पूर्णिया को 3.91, आरा को 3.62, बेगूसराय को 3.49, कटिहार को 3.33 और मुंगेर को 2.95 करोड़ आवंटित हुए हैं। शेष राशि नगर परिषदों और नगर पंचायतों को जारी की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें