ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनामुंगेर एके-47 मामले में 11 आरोपितों की हुई पेशी

मुंगेर एके-47 मामले में 11 आरोपितों की हुई पेशी

एके-47 की तस्करी मामले के 11 आरोपितों को सोमवार को एनआईए कोर्ट, पटना में बेउर जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा में पेश किया। एनआईए कोर्ट के प्रभारी न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी ने सभी आरोपितों की न्यायिक...

मुंगेर एके-47 मामले में 11 आरोपितों की हुई पेशी
पटना। हिन्दुस्तान प्रतिनिधिMon, 19 Nov 2018 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

एके-47 की तस्करी मामले के 11 आरोपितों को सोमवार को एनआईए कोर्ट, पटना में बेउर जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा में पेश किया। एनआईए कोर्ट के प्रभारी न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी ने सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाते हुए पांच दिसंबर तक के लिए बेउर जेल भेज दिया। एनआईए की टीम मामले की जांच कर रही है। 

राज्य सरकार के अनुरोध पर एनआईए ने केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है। हालांकि इस मामले का खुलासा मुंगेर के एसपी कर चुके हैं। पुलिस की जांच जारी है। 

मो. इरफान, शमशेर आलम, निजाजुल रहमान, इमरान आलम, पवन मंडल, सुरेश शर्मा, पुरुषोत्तम, लाल रजक, सीलेन्द्र कुमार रजक, सुरेश ठाकुर और दो आरोपित महिलाओं, रिजवाना बेगम और चन्द्रावती देवी को बेउर जेल प्रशासन ने एनआईए कोर्ट में पेश किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें