ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटना10 बॉक्सरों की हरियाणा के सोनीपत में हो रही ट्रेनिंग

10 बॉक्सरों की हरियाणा के सोनीपत में हो रही ट्रेनिंग

पटना। वरीय संवाददाता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा विभिन्न खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को...

10 बॉक्सरों की हरियाणा के सोनीपत में हो रही ट्रेनिंग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 11 Nov 2022 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना। वरीय संवाददाता

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा विभिन्न खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला और राज्य स्तर पर प्रशिक्षण की उचित व्यवस्था है l जिन खेलों के लिए राज्य के बाहर बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, सरकार खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए उसकी भी पूरी व्यवस्था करती है। इसी क्रम में बिहार के मुक्केबाजों को सरकार द्वारा मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में बेहतर करने के लिए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों और खिलाडियों से प्रशिक्षण लेने के लिए हरियाणा के सोनीपत में भेजा गया है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने कहा कि 10 बॉक्सर को भेजकर उनका प्रशिक्षण शुरू करा दिया गया है। टीम के चीफ कोच अभिनव गिरि हैं जबकि कोच बादल कुमार बनाए गए हैं। प्रशिक्षण लेने वालों में जफरुद्दीन यूसुफ, आयुष राज, तुषार, निरंजन, रौनित रंजन, अभिषेक, रतन, मनीष, सक्षम शिखर और विश्वजीत शामिल हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें