Hindi NewsBihar NewsPatna School 5th class girl not set herself on fire investigation begins from murder angle
पटना के स्कूल में 5वीं छात्रा ने खुद को आग नहीं लगाई? हत्या के एंगल से जांच शुरू

पटना के स्कूल में 5वीं छात्रा ने खुद को आग नहीं लगाई? हत्या के एंगल से जांच शुरू

संक्षेप: पटना के चितकोहरा के गर्ल्स स्कूल में 5वीं में पढ़ने वाली 12 साल की छात्रा के जिंदा जलने के मामले में पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने शुक्रवार को दोबारा मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए।

Sat, 30 Aug 2025 05:48 AMJayesh Jetawat हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता/मुख्य संवाददाता, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना के चितकोहरा के अमलाटोला कन्या मध्य विद्यालय में 27 अगस्त को जलने से छात्रा की मौत के मामले में पुलिस हत्या के बिंदु पर जांच शुरू कर दी है। हत्या का केस दर्ज होने के बाद जांच के सिलसिले में शुक्रवार को एफएसएल की टीम दोबारा स्कूल पहुंची। शौचालय के साथ ही उसके आसपास के इलाके की गहन छानबीन की गई। माना जा रहा है पहले इकट्ठा नूमनों के मिले लीड के बाद एफएसएल दोबारा वहां पहुंची थी।

पुलिस के वरीय अधिकारियों की मानें तो छात्रा की हत्या के विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है। इधर घटना के बाद तोड़तोड़ और पुलिस पर पथराव करने के आरोप में 47 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें 27 को हिरासत में लिया गया है। शेष आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पटना के स्कूल में छात्रा ने खुद को जिंदा जलाया, अस्पताल में मौत; भारी बवाल
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

दरअसल, परिजन ने पहले ही आशंका जताई थी कि नाबालिग की हत्या की गई है। पिता के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी दीक्षा ने बताया कि नाबालिग की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की थी। इससे सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है। इस मामले में 17 लोगों पर नामजद तथा 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दूसरे दिन चितकोहरा गोलंबर के पास सड़क जाम कर लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था, जिसमें एक हवलदार समेत कई घायल हो गए थे। इस मामले में गर्दनबाग थाने में अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें 30 आरोपियों पर नामजद तथा 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्थानीय लोगों ने तोड़फोड़ और पथराव कर पुलिस अनुसंधान को प्रभावित करने का काम किया है। इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बंद रहता था जो टॉयलेट, आज कैसे खुल गया? स्कूल में सुसाइड का सस्पेंस गहराया

इस घटना में दो जांच टीम गठित की गई है। एक टीम नाबालिग की मौत कैसे हुई इसकी जांच कर रही है। दूसरी टीम घटना के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने उपद्रव किया था उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जलने से मौत

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग की जलने से मौत बताया है। इसलिए बिसरा को सुरक्षित रखते हुए जांच की कार्रवाई की जा रही है।

स्कूल प्रिसिंपल सस्पेंड

कन्या मध्य विद्यालय, अमलाटोला में 27 अगस्त को 5वीं की छात्रा की आग लगने से मौत की घटना के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने स्कूल की प्रधानाध्यापक प्रेमलता कुमारी को निलंबित कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है।

ये भी पढ़ें:टीचर कर रहे थे गंदा काम, छात्रा ने देखा तो जिंदा जलाया; पटना कांड में नया मोड़

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि यह घटना दुखद है। यह एक आपराधिक लापरवाही है। इस घटना की जांच पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है। डीएम ने कहा कि विद्यालय परिसर के अंदर ऐसी घटना घटित होना प्रधानाध्यापक की लापरवाही को प्रदर्शित करता है। प्रधानाध्यापक प्रेमलता कुमारी का निलंबन अवधि में मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ तय किया गया है।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।