Hindi NewsBihar Newspatna police issued traffic advisory on durga puja no entry of vehicles at dakbunglow income tax and many roads
दुर्गा पूजा पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था; डाकबंगला, आयकर गोलंबर समेत इन मार्गों पर वाहनों की नो एंट्री

दुर्गा पूजा पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था; डाकबंगला, आयकर गोलंबर समेत इन मार्गों पर वाहनों की नो एंट्री

संक्षेप: Patna Traffic Advisory: गांधी मैदान के चारों तरफ, एसपी वर्मा रोड पर, कोतवाली थाना के पास टाइटन मोड़ से सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ तक और पटना म्यूजियम के चारों तरफ के क्षेत्र नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।

Tue, 30 Sep 2025 07:23 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटना
share Share
Follow Us on

दुर्गा पूजा और दशहरा पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था दो अक्टूबर तक बदली रहेगी। इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।डाकबंगला, आयकर गोलंबर, जीएम रोड और सब्जीबाग रोड पर कोई वाहन नहीं चलेंगे। गांधी मैदान के चारों तरफ और कोतवाली थाने के पास का इलाका नो पार्किंग जोन रहेगा। जिला प्रशासन ने वाहनों से घूमने वालों के लिए कुछ सड़कों पर पार्किंग की व्यवस्था की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस-प्रशासन ने शहर के चार मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले 28 मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। डाकबंगला चौराहा से कोतवाली तक 2 अक्टूबर रात 10 बजे तक तक दोनों फ्लैंकों में कोई वाहन नहीं चलेंगे। तीन दिनों तक निगम क्षेत्र में बस, ट्रैक्टर और मालवाहक वाहन का परिचालन भी नहीं किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:पटना में लड़की को अगवा कर रेप का प्रयास, लोगों ने चलाई गोली तो भागे बदमाश; सनसनी
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

नो पार्किंग जोन

गांधी मैदान के चारों तरफ, एसपी वर्मा रोड पर, कोतवाली थाना के पास टाइटन मोड़ से सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ तक और पटना म्यूजियम के चारों तरफ के क्षेत्र नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इस दौरान चालक फ्रेजर रोड में स्वामीनंदन तिराहा तक तथा आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक दोनो फ्लैंक में, वीरचंद पटेल पथ आदि पर वाहन खड़े कर सकेंगे।

इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी

मखनियां कुआं रोड दक्षिण से अशोक राजपथ में और गोविन्द मित्रा रोड, सब्जीबाग रोड पर भी किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। बाकरगंज से मखनियां कुआं रोड (बारीपथ), नाला रोड मोड़ हिन्दी साहित्य सम्मेलन से ठाकुरबाड़ी मोड़, दिनकर गोलंबर से मछुआटोली चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:पटना, भागलपुर में रेल रिंग नेटवर्क, नया टर्मिनल; बिहार में रेलवे का प्लान

नेहरू पथ पर सगुना मोड़ की ओर से हवाई अड्‌डा और रूकनपुरा, राजाबाजार ओवरब्रिज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए और सगुना मोड़ से पूरब हड़ताली मोड़ आयकर गोलंबर की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को सगुना मोड़ से रूकनपुरा से राजाबाजार फ्लाईओवर के ऊपर से जाने की छूट होगी। सगुना मोड़ से नेहरू पथ होते हुए दीघा, पाटलिपुत्र, राजीवनगर की ओर जाने वाले छोटे वाहन आशियाना मोड़ से बाएं आशियाना दीघा रोड होते हुए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन, वोटर लिस्ट में छूटा हो नाम तो क्या करें
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।