दुर्गा पूजा पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था; डाकबंगला, आयकर गोलंबर समेत इन मार्गों पर वाहनों की नो एंट्री
संक्षेप: Patna Traffic Advisory: गांधी मैदान के चारों तरफ, एसपी वर्मा रोड पर, कोतवाली थाना के पास टाइटन मोड़ से सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ तक और पटना म्यूजियम के चारों तरफ के क्षेत्र नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।
दुर्गा पूजा और दशहरा पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर राजधानी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था दो अक्टूबर तक बदली रहेगी। इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।डाकबंगला, आयकर गोलंबर, जीएम रोड और सब्जीबाग रोड पर कोई वाहन नहीं चलेंगे। गांधी मैदान के चारों तरफ और कोतवाली थाने के पास का इलाका नो पार्किंग जोन रहेगा। जिला प्रशासन ने वाहनों से घूमने वालों के लिए कुछ सड़कों पर पार्किंग की व्यवस्था की है।

पुलिस-प्रशासन ने शहर के चार मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले 28 मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। डाकबंगला चौराहा से कोतवाली तक 2 अक्टूबर रात 10 बजे तक तक दोनों फ्लैंकों में कोई वाहन नहीं चलेंगे। तीन दिनों तक निगम क्षेत्र में बस, ट्रैक्टर और मालवाहक वाहन का परिचालन भी नहीं किया जा सकेगा।
नो पार्किंग जोन
गांधी मैदान के चारों तरफ, एसपी वर्मा रोड पर, कोतवाली थाना के पास टाइटन मोड़ से सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ तक और पटना म्यूजियम के चारों तरफ के क्षेत्र नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इस दौरान चालक फ्रेजर रोड में स्वामीनंदन तिराहा तक तथा आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक दोनो फ्लैंक में, वीरचंद पटेल पथ आदि पर वाहन खड़े कर सकेंगे।
इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी
मखनियां कुआं रोड दक्षिण से अशोक राजपथ में और गोविन्द मित्रा रोड, सब्जीबाग रोड पर भी किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। बाकरगंज से मखनियां कुआं रोड (बारीपथ), नाला रोड मोड़ हिन्दी साहित्य सम्मेलन से ठाकुरबाड़ी मोड़, दिनकर गोलंबर से मछुआटोली चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा।
नेहरू पथ पर सगुना मोड़ की ओर से हवाई अड्डा और रूकनपुरा, राजाबाजार ओवरब्रिज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए और सगुना मोड़ से पूरब हड़ताली मोड़ आयकर गोलंबर की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को सगुना मोड़ से रूकनपुरा से राजाबाजार फ्लाईओवर के ऊपर से जाने की छूट होगी। सगुना मोड़ से नेहरू पथ होते हुए दीघा, पाटलिपुत्र, राजीवनगर की ओर जाने वाले छोटे वाहन आशियाना मोड़ से बाएं आशियाना दीघा रोड होते हुए जा सकते हैं।





