Hindi NewsBihar NewsPatna police could not find Vishal even after watching kidnapping video ruckus when body found
किडनैपिंग वीडियो देखकर भी विशाल को नहीं खोज पाई पटना पुलिस, शव मिला तो मचा बवाल

किडनैपिंग वीडियो देखकर भी विशाल को नहीं खोज पाई पटना पुलिस, शव मिला तो मचा बवाल

संक्षेप: शव गांव पहुंचते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित का गुस्सा फूट पड़ा। सभी रूपसपुर नहर मार्ग को कोथवां मोड़ के पास टायर जलाकर आगजनी कर जाम कर दिया।

Sat, 9 Aug 2025 12:17 PMSudhir Kumar हिन्दुस्तान, दानापुर, खगौल
share Share
Follow Us on

पटना के दल्लूचक चरघरवा से अपहृत विशाल कुमार का शव रूपसपुर के जलालपुर नहर से बरामद किया गया। शव मिलने की खबर फैलते ही लोग आक्रोशित होने लगे। भाई बादल कुमार से शव की पहचान की। लोगों की भीड़ घर से अनुमंडलीय अस्पताल तक लग गई। इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई। किडनैपिंग का सीटीसीवी वीडियो देखने के बाद भी पुलिस उसे नहीं खोज पाई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित का गुस्सा फूट पड़ा। सभी रूपसपुर नहर मार्ग को कोथवां मोड़ के पास टायर जलाकर आगजनी कर जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने खगौल आरओबी को भी जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया, जिससे रूपसपुर खगौल रोड में आवागमन पूरी तरह ठप हो गई। सूचना पाकर एएसपी शिवम धाकड़ दल बल के साथ पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने घटना में शामिल अभियुक्तों के गिरफ्तारी व त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें:कैसे थमेगा साइबर फ्रॉड? बिना लाइसेंस मोबाइल सिम बिक्री, एक यूजर को सौ तक बेचा
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

नहर से शव बरामद

लोगों ने बताया कि मंगलवार को रात में घटना हुई पर पुलिस को पता नहीं चला, जबकि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा था कि कई युवक मिलकर विशाल की पिटाई कर रहे हैं। पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपित को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। लेकिन विशाल के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं ले पाई। गुरुवार को देर रात को पुलिस ने जलालपुर स्थित नहर से शव बरामद कर लिया। शव काफी सड़ा गला हुआ था। देखने से ऐसा लगता है कि घटना के दिन ही विशाल की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया था।

तीन गिरफ्तार

पुलिस ने समझा-बुझाकर कर हल्का बल प्रयोग करते हुए जाम हटवाया। एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि तीन दिन पहले विशाल कुमार को मारपीट कर अपहरण कर लिया गया था। जिसका शव देर रात रूपसपुर के जलालपुर नहर से बरामद कर लिया गया। इस मामले में तीन युवकों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। घटना में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है,कोई नहीं बचेगा। उन्होंने बल प्रयोग करने की बात से इंकार किया।

ये भी पढ़ें:मोकामा गोलीकांड के 198 दिन बाद मोनू सिंह गिरफ्तार, अनंत सिंह से हुआ था गैंगवार

सीसीटीवी में कैद है घटना

बता दें कि मंगलवार की रात जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे कोथवां निवासी गोपाल कुमार राय के पुत्र विशाल कुमार (25) को कुछ युवकों ने दल्लुचक चरघरवा मोड़ के पास जमकर पिटाई किया ,जब विशाल अचेत हो गया तो सभी उसे बाइक से लेकर भागे थे। सीसीटीवी फुटेज में सारा घटना क्रम कैद हो गई थी। इस संबंध में विशाल के भाई बादल ने खगौल थाने में केस दर्ज कराते हुए सात नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें:गला रेतकर युवक की हत्या, जिस्म के कई हिस्से काटे; भागलपुर में खूनी कांड
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।