Hindi NewsBihar Newspatna police busted a gang who took rs 50 lakh for engineer job and 15 lakh for bihar teacher
50 लाख में इंजीनियर और 15 लाख में टीचर, पटना में नौकरी के सौदागर; कई अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट मिले

50 लाख में इंजीनियर और 15 लाख में टीचर, पटना में नौकरी के सौदागर; कई अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट मिले

संक्षेप: 15 अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस अलग-अलग इलाकों में दबिश डाल रही है। सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मीठापुर स्थित होटल माधो इंटरनेशनल में छापेमारी की गई। होटल के एक कमरे में नालंदा जिले के भगवानपुर गांव निवासी अजय कुमार सिन्हा ठहरा हुआ था।

Mon, 25 Aug 2025 08:50 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में पैसे लेकर नौकरी दिलवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। जक्कनपुर थाने की पुलिस ने रविवार को मीठापुर स्थित एक होटल में छापामारी कर पैसा लेकर नौकरी दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को होटल से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह बीपीएससी से अभियंता की बहाली के लिए 50 लाख और शिक्षक बहाली के लिए अभ्यर्थियों से 15 लाख रुपये में सौदा तय करते थे।

होटल से 23 अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र और कई बैंकों के चेक भी बरामद किए गए हैं। गिरोह के 15 अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस अलग-अलग इलाकों में दबिश डाल रही है। सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मीठापुर स्थित होटल माधो इंटरनेशनल में छापेमारी की गई। होटल के एक कमरे में नालंदा जिले के भगवानपुर गांव निवासी अजय कुमार सिन्हा ठहरा हुआ था।

ये भी पढ़ें:बिहार में उत्तर से ज्यादा दक्षिण में बारिश, गरज-तड़क और वज्रपात से रहें सावधान
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

उसके पास से कई अभ्यर्थियों का मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र समस्तीपुर जिले के भोजपुर गांव निवासी उदय कुमार झा उर्फ अविनाश कुमार का है। उसने मुझे रखने के लिए दिया है। वे दो दिन बाद सभी कागजात लेकर उनके पास जाएंगे। पुलिस ने इस मामले में 23 अगस्त को उदय कुमार झा को उसके समस्तीपुर स्थित घर से पूछताछ के लिए जक्कनपुर थाना ले आई।

पूछताछ में उदय कुमार ने बताया कि अजय कुमार सिन्हा से उनकी पुरानी जान-पहचान है। नौकरी लगवाने के लिए विद्यार्थियों से मोटी रकम ली जाती है। कोई अपनी बात से मुकरे नहीं इसके लिए उसके मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र रखा लिया जाता है। इस दौरान बाकी रकम के लिए साइन किया हुआ ब्लैंक चेक भी लेते हैं। काम होने के बाद पैसा लेकर मूल प्रमाणपत्र लौटा दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:पत्नी की इंस्टाग्राम रील्स का शौक दांपत्य जीवन में बनी दरार, थाने पहुंची रार

जहां परीक्षा होती थी, वहां केंद्र मैनेज करते थे

एसपी सिटी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि जहां भी परीक्षा होती थी, वहां सेंटर मैनेज करते थे। जिन अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र लेते थे, उन्हीं के लिए परीक्षा केंद्र पर अलग व्यवस्था की जाती थी। हालांकि उन्होंने अभी तक किसी अभ्यर्थी को पैसा लेकर नौकरी दिलाई है या नहीं, इसका प्रमाण अभी नहीं मिला है। इस मामले की जांच की जा रही है।

कई बैंकों के हस्ताक्षर किए हुए चेक भी बरामद हुए हैं। वहीं कई चेक बगैर हस्ताक्षर के हैं। अब तक की तहकीकात में यह बात सामने आई है कि गिरोह के कई सदस्य शामिल हैं।अब तक 15 अन्य नाम सामने आए हैं जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। इस मामले में जक्कनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में पुस्तालयध्यक्षों की वेकेंसी अगले महीने आएगी, क्या योग्यता चाहिए; जानें

अलग-अलग परीक्षाओं के लिए तय थी राशि

सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने पूछताछ में यह भी खुलासा किया कि टीईटी परीक्षा के लिए दो लाख, बीपीएससी इंजीनियरिंग (कनीय अभियंता और सहायक अभियंता पद के लिए) की परीक्षा में 50 लाख, शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) में 15 लाख और एएनएम की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से छह लाख लेते हैं। होटल के कमरे से मिले 23 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की छानबीन चल रही है।

Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।